HomeNATIONALCHHATTISGARHभूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाल श्याम शाह को जयंती पर...

भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाल श्याम शाह को जयंती पर किया नमन

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मई को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय लाल श्याम शाह की जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया भी उपस्थित थे।


सीएम बघेल ने लाल श्याम शाह को याद करते हुए कहा कि वे राजनांदगांव जिले के पानबरसा के निवासी थे। उन्होंने सीपी एन्ड बरार के समय सांसद और विधायक के रूप में प्रदेश और देश की सेवा की। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन में भी वे सक्रिय रहे। मध्य भारत के वे बड़े आदिवासी नेता थे। क्षेत्र और प्रदेश के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments