रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से रवाना हो गए हैं। सीएम बघेल रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर सीधे बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। सीएम अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर जाएंगे, यहां बेहतर उपचार के लिए भर्ती राहुल साहू से मुलाकात करेंगे और डॉक्टरों से चर्चा कर स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम बिलासपुर पहुंचेंगे। यहां नव संकल्प शिविर कार्यक्रम में शामिल होंगे व प्रेस वार्ता लेंगे। मुख्यमंत्री शाम 6:15 बजे रायपुर पहुंचेंगे।

