HomeNATIONALCHHATTISGARHLive : भूपेश बघेल पेश कर रहे छत्तीसगढ़ का बजट, यजुर्वेद के...

Live : भूपेश बघेल पेश कर रहे छत्तीसगढ़ का बजट, यजुर्वेद के श्लोक से की बजट भाषण की शुरुआत

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व की मंगल कामना के लिए यजुर्वेद के श्लोक से की बजट भाषण की शुरुआत की। अनुसूचित क्षेत्र में आदिवासियों के दिव्य स्थलों पर पूजा करने वाले पुजारियों बैगा गुनिया मांझी आदि को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ दिए जाने की घोषणा।
गौठानों को महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में किया जाएगा विकसित। ग्रामीण औद्योगिक पार्क में खाद्य उत्पादों और लघु वनोपज उत्पादों की प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना की जाएगी।
ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में उन्नत अधोसंरचना और बिजली पानी जैसी सुविधाओं के लिए 600 करोड़ का प्रावधान। राजीव गांधी कृषि भूमिहीन न्याय योजना में मुख्यमंत्री ने आगामी वर्ष से 6000 की राशि को 7000 करने की घोषणा की। गौठानों को महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।

https://fb.watch/bE2CPZbGbx/

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments