रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भनपुरी, बोरियाखुर्द और जोरा पानी टंकी का लोकार्पण किया। इससे भनपुरी, जोरा और बोरियाखुर्द पानी टंकियों से 2 लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने नगरवासियों को 156.27 करोड़ रुपए से अधिक राशि की सौगात दी।
भनपुरी, बोरियाखुर्द और जोरा पानी टंकी के लोकार्पण से 2 लाख की आबादी तक नदी का फिल्टर्ड पानी पहुंचेगा। भनपुरी में 32 सौ किलोलीटर क्षमता वाली पानी टंकी के शुरू होते ही यहां सालभर टैंकर से पानी के लिए लगने वाली लंबी लाइन से नागरिकों को राहत मिलेगी। इसके अलावा जोरा में 10 लाख लीटर और बोरियाखुर्द में 25 लाख लीटर क्षमता की टंकी का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, सांसद सुनील सोनी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, धरसींवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, रायपुर महापौर एजाज ढेबर, बिरगांव महापौर नन्दलाल देवांगन, रायपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा, नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे, तिल्दा जनपद अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक, धरसीवां जनपद अध्यक्ष उत्तरा भारती, ग्राम पंचायत निमोरा सरपंच लक्ष्मण पटेल व एमआईसी सदस्य आदि उपस्थित थे।
भूपेश बघेल ने भनपुरी, जोरा और बोरियाखुर्द की पानी टंकियों का किया लोकार्पण,2 लाख की आबादी को मिलेगा शुद्ध पेयजल
RELATED ARTICLES