रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को रघुनाथनगर में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों से आत्मीय मुलाकात की। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्कूल की छात्राओं ने मुख्यमंत्री को राजगीत ‘अरपा-पैरी के धार’ गीत गाकर सुनाया। रघुनाथ नगर प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों के आग्रह पर उनके संग पारंपरिक लोक खेलों में हाथ आजमाया। मुख्यमंत्री से बच्चों ने अपने घर से लाया टिफिन खाने के लिए अनुरोध किया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अभी नाश्ता करके आया हूं, लेकिन बच्चे जिद पर अड़ गए कि हम घर से आपके लिए खाना लेकर आए हैं, तो वे बच्चों की जिद को नहीं टाल सके। उन्होंने उनके टिफिन का खाना खाया और खूब तारीफ की
Video: अलग अंदाज में भूपेश बघेल,बच्चों के आग्रह पर पारंपरिक खेलों में आजमाया हाथ,क्लास में बैठकर टिफिन से खाया खाना
RELATED ARTICLES