रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राज्यसभा चुनाव के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है। हरियाणा राज्य के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान राज्य के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी है।
