रायपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार को विधानसभा में जन घोषणा पत्र की घोषणाओं के पूर्ति का मामला उठाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जानना चाहा कि क्या यह बात सही है कि राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में वर्ष 2019 बजट सत्र में जन घोषणा पत्र को आत्मसात करने का उल्लेख किया गया था ? यदि हां तो जब घोषणा पत्र में कितनी घोषणा की गई थी ? कितनी घोषणा पूरी की गई है? 8 फरवरी 2022 तक पूर्ण हो गई है और कितना बचा है, कितना अपूर्ण है? बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिलने पर प्रतिमाह 2500 देने की घोषणा और शराबबंदी की घोषणा कब तक पूरी होगी?
मुख्यमंत्री ने अपने जवाब में बताया कि जन घोषणा पत्र को सरकार ने आत्मसात किया है । 8 फरवरी 2022 तक 17 वर्ष पूर्ण की गई है। 19 घोषणा अपूर्ण हैं। बेरोजगारों को 25 सौ रुपया बेरोजगारी भत्ता कब तक दिया जाएगा, शराबबंदी कब की जाएगी, इसका समय सीमा बताना संभव नहीं है।
बृजमोहन के सवालों का भूपेश बघेल ने दिया जवाब, सीएम ने कहा- बेरोजगारी भत्ता और शराबबंदी कब होगी समय बताना संभव नहीं
RELATED ARTICLES