भिलाई पुलिस ने शुरू की संगठित भिक्षावृत्ति गिरोह की जांच

भिलाई |  शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर सक्रिय संगठित भिक्षावृत्ति के गिरोह से जल्द ही मुक्ति मिलने की उम्मीद है| आम लोगों की मांग पर पुलिस इनकी व्यक्तिगत जानकारी और पुराने रिकॉर्ड खंगालने की तैयारी कर रही है| इससे संगठित भिक्षावृत्ति और उसकी आड़ में होने वाले अपराध पर भी लगाम लगाया जा सकेगा| सभी थाना व चौकी प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है|

भिलाई के इन चौक चौराहों पर भिक्षावृत्ति करने वालों पर नजर: भिलाई पुलिस टाउनशिप के साथ ही वैशाली नगर, उल्लास नगर, अयप्पा नगर, सुपेला चौक और नेहरू नगर चौक सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर संगठित गिरोह के रूप में भिक्षावृत्ति करने वालों की जांच कर रही है|

भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भिलाई और दुर्ग शहर के चौक चौराहों और बाजारों में काफी संख्या में भिक्षावृत्ति करने वालों की संख्या देखी जा रही है| सीएसपी ने कहा कि इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में जांच का आदेश जारी किया गया है| संदिग्ध गतिविधि में पाए जाने वाले भिक्षावृत्ति करने वालों को समाज कल्याण विभाग की मदद से बने आश्रय स्थल में भेजने को कहा गया है|

भिक्षावृत्ति गैंग का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस: सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि इसके अलावा जो बाहर से आकर भिलाई में भिक्षावृत्ति कर रहे हैं उनका नाम और पता की डीटेल मांगी गई है| भिक्षावृत्ति करने वालों का पुराना रिकॉर्ड चेक करने के निर्देश भी सभी पुलिस थाना को दिया गया है| यदि उनका आपराधिक रिकॉर्ड मिलता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं|