HomeNATIONALCRIMEBHILAI - लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को GRP...

BHILAI – लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को GRP ने किया गिरफ्तार

भिलाई चरोदा : आज दिनांक 26/08/23 के सुबह 5.20 बजे घनिकेशरी निवासी जी. केबिन बस्ती BMY चरोदा से पीपी यार्ड कलोनी चरोदा के पास 2 अज्ञात लडको द्वारा चाकू मार कर घायल कर पर्स को लूट लिया गया था।

प्राथी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 106/23 धारा 392,394,34 आईपीसी कायम किया गया। अपराध गंभीर किस्म के होने से एस आर पी रेल रायपुर महोदय के निर्देश पर एवम उप.पु.अधि. महोदय के मार्गदर्शन GRP चौकी चरोदा द्वारा विशेष टीम बना कर अज्ञात आरोपी की पता तलाश किया गया उक्त अज्ञात आरोपी को गार्ड ड्रावर लाबी चरोदा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया।

एक आरोपी राहुल भोई पिता लखन भोई उम्र 19 साल पता अटल आवास दादर चरोदा के कब्जे से लूटी हुई एक काला कलर का पर्स नगदी रकम, एक लोहे का धारदार चाकू तथा एक स्कूटी जप्त किया गया है।

विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के कब्जे से लूटी हुई रकम जप्त किया गया है। मान.न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल दुर्ग दाखिल किया गया। तथा विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय दुर्ग पेश किया गया है।

इस कार्यवाही में विशेष रूप से योगदान GRP थाना प्रभारी भिलाई निरीक्षक आर. के बोर्झा चौकी चरोदा प्रभारी Asi महेंद्र प्रसाद आर.98 विष्णु सुमन,449 प्रकाश सोनी , 30 भगवानदास पुरेना, 250 रविशंकर डहरे का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments