HomeNATIONALCHHATTISGARHग्रीष्म ऋतु को देखते हुए करें पेयजल की बेहतर व्यवस्था

ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए करें पेयजल की बेहतर व्यवस्था

सतीश साहू

जगदलपुर। जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पेयजल की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

जगदलपुर स्थित जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आज आयोजित सामान्य सभा की बैठक में जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में अनुकंपा के लंबित प्रकरणों का सहानुभूतिपूर्वक त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, समाज कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग आदि विभागों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित व्यास, वन मंडलाधिकारी स्टायलो मंडावी सहित जिला पंचायत के सदस्य एवं जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments