वैभव चौधरी धमतरी। राज्य सरकार द्वारा नगर निगम के माध्यम से वृद्धा पेंशन ,निराश्रित पेंशन ,विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन जैसी योजनाओं के द्वारा पात्रता प्राप्त लाभार्थियों को निर्धारित राशि दिए जाने का प्रवधान करती है लेकिन पिछले 2 माह से इस महीने कोई प्रकार की राशि ना आने से इसके लाभार्थी निगम कार्यालय का चक्कर लगा लगा कर थक गए हैं बीते दिनों एक ऐसे ही जरूरतमंद काफी वृद्ध माता जो चलने फिरने में असमर्थ है उसे लेकर पेंशन की राशि जो उसके वृद्धावस्था का महत्वपूर्ण सहारा है को लेने के लिए निगम कार्यालय पहुंची थी वहां भी उन्हें संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तब उसे देखकर निगम के पार्षद तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी एवं युवा मोर्चा की कन्या संयोजिका तथा मोटर स्टैंड वार्ड के पार्षद प्राची सोनी उनसे मिलकर समस्याओं से रूबरू होते हुए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किए तथा तुरंत पेंशन शाखा में जाकर संबंधित लोगों से कहा कि ऐसे लोगों को भटकना न पड़े इसके लिए आवश्यक सुविधाएं देनी चाहिए श्री मोटवानी ने आगे कहा कि पिछले प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए जितनी भी योजनाएं बनाई गई थी उसके क्रियान्वयन करने के लिए प्रदेश की वर्तमान सरकार गंभीर नहीं है जबकि जनहित तथा राज धर्म को प्रथम रखते हुए खुले दिल से आम जनता को ऐसी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना इनका नैतिक धर्म है वहीं पार्षद प्राची सोनी ने कहा है कि ऐसे गरीब और जरूरतमंद लोग जो अपनी राशि को लेने के लिए निगम का चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन उन्हें संतोष जवाब नहीं मिलता क्योंकि प्रदेश सरकार ही इस दिशा में अकर्मण्य तथा निष्ठुर बनी हुई है वह दिन दूर नहीं है जब गरीबों की बददुआएँ से प्रदेश सरकार के लोगों की कुर्सी छीनी जाएगी।
पेंशन के लिए निगम का चक्कर काट रहे हैं लाभार्थी, योजनाओं के क्रियान्वयन में गंभीर नहीं है प्रदेश सरकार : विजय मोटवानी
RELATED ARTICLES