HomeNATIONALCHHATTISGARHप्रभु राम का दिव्य मंदिर बनना प्रत्येक देशवासियों के लिए गर्व का...

प्रभु राम का दिव्य मंदिर बनना प्रत्येक देशवासियों के लिए गर्व का विषय : विजय मोटवानी

वैभव चौधरी धमतरी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आम जनमानस से रूबरू होने का माध्यम मन की बात इस माह 87वाँ एपिसोड के रूप मे इसलिए महत्वपूर्ण हो कि इस दिवस उक्त श्रवण पापमोचनी एकादशी को होता है जिसने मान्यता है कि इस दिन किया जाने वाला प्रत्येक अनुष्ठान व्रत मानव जीवन के प्रत्येक संकट व पाप का सर्वनाश करता है, साथ ही आने वाले समय में हिंदू नव वर्ष तथा शक्ति का पर्व चैत्र नवरात्रि के साथ ही भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव प्रत्येक सनातन धर्म व अध्यात्म के प्रति समर्पित लोगों के लिए आस्था व श्रद्धा का केंद्र बिंदु बन जाता है उक्त प्रसारण को श्रवण करने के पश्चात सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कहा कि एक प्रधान सेवक के रूप में मोदी द्वारा कही गई बात भारत के सनातन परंपरा के धर्म ,ध्वजा व धरती के प्रति पूरे आस्था श्रद्धा के साथ समर्पणकी अभिव्यक्ति है साथ ही पार्षद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने बताया कि चैत माह के नवमी को प्रभुराम का जन्म उत्सव रामनवमी इसलिए महत्वपूर्ण हो जाता है कि इस दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा हमारे आध्यात्मिक तीर्थ अयोध्या में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को एक लंबे समय तक तंबू में रहने के पश्चात विशाल व भव्य मंदिर का स्वरूप दिया जाना करोड़ों हिंदुओं के निश्चल एवं पवित्र भावनाओं का आदर है तथा चैट्रीचंड गुड़ी पड़वा एवं हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ भारत की पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार महत्वपूर्ण बन जाता है। रामसागर पारा वार्ड की पार्षद श्यामा साहू ने कहा कि नवरात्र से हिंदू नव वर्ष का शुभारंभ देश के विकास वह प्रगति के सोपान को चढ़ने के लिए नवयुग का शुभ संदेश के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के साथ सूत्रपात किया है। साथ ही प्रदेश भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के सदस्य एवं युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्यक्ष कुलेश सोनी उक्त अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व के अनेक सुविधाओं में श्रेष्ठतम रूप में इसलिए गिना जाता है कि वह सारे अनेक देशों की खूबियों को अपने में समाहित किया है जो बाबा भीमराव अंबेडकर की ही देन है जिन की जयंती 14 अप्रैल को सार्थक बनाने का संदेश प्रत्येक देशवासियों को मोदी जी ने अपनी मन की बात के माध्यम से की है।
उक्त अवसर पर पूर्व पार्षद सरिता यादव मुकेश शर्मा लक्ष्मण गौतम विजय महाराज नरेंद्र साहू सरवन साहू नरेश साहू मंजू सेन मनीषा सोनी भूमिका साहू रेणु सेन श्याम कुमार साहू संगीता चंद्राकर पूनम ग्वाल मंजू यादव अनीता सोनी संतोषी पांडे नीलू यादव
    उपस्थित रहे  पूर्व सभापति  राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद गड़ धनीराम सोनकर,  बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम  प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू   देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , हेमंत बंजारे ,प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि  दिवेदी ,नीलू डागा, ,रितेश नेताम,, पार्षद गणों द्वारा अपने-अपने वार्डों में आम जनमानस के साथ सुनी गई मन की बात।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments