नई दिल्ली। सौरव गांगुली के ट्वीट से उनके इस्तीफे की अटकलों पर विराम लग गया है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा है कि सौरव गांगुली ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। दरअसल सौरव गांगुली ने ट्वीट किया था कि वो नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वो बीसीसीआई अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं। जबकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली क्रिकेट में 30 साल पूरे होने पर एक एजुकेशन एप लांच किया है।