बीएन यादव कोरबा। पुलिस चौकी सीएसईबी में प्रार्थी सोनू मलिक निवासी ने गेरवा घाट चौकी सीएसईबी कोरबा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके भाई पुरुषोत्तम मलिक को गेरवाघाट नहर के पास पुराने विवाद को लेकर भोलू केवट, मन टिकरी, भोको एवं उसके घर के अन्य लोग मिलकर मारपीट कर रहे हैं।
मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के निर्देशन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उपनिरीक्षक नवल साव द्वारा अपने मातहत स्टाफ सहायक उप निरीक्षक बिसोहन चंद्रा, प्र. आर. अमर सिंह, आरक्षक जयप्रकाश यादव, तिलक पटेल, अभिषेक पांडे, महिला आरक्षक जीवन कँवर, अमरौतीन कुर्रे के सहयोग से त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त कुल 7 आरोपी रामखिलावन उर्फ भोलू केवट, अजय केवट, अनारकली केवट, कृष्ण कुमार केवट, राजेंद्र कुमार केवट सीएसईबी थाना कोतवाली जिला कोरबा एवं दो नाबालिग बालक/बालिका को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। जहां से आरोपीयों को रिमांड स्वीकृत होने पर आरोपियों को जिला जेल कोरबा दाखिल किया गया है एवं अपचारी बालकों को पृथक से बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जा रहा है।