HomeNATIONALCRIMEBageshwar Dham: बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी, हुआ गिरफ्तार

Bageshwar Dham: बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी, हुआ गिरफ्तार

Bageshwar Dham : उत्तर प्रदेश  के बरेली जिले के हाफिजगंज  थाना इलाके की पुलिस ने सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  को हत्या की धमकी  देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को आरोपी  को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा निवासी अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा पोस्ट लिखा कि बाबा पर मौत मंडरा रही है.

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा निवासी अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पर धीरेंद्र शास्त्री को लेकर भड़काऊ बात लिखी और शास्त्री को जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मामला

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने हाफिजगंज थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 295 ए (धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करना), 504 (शांतिभंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की प्रासंगिक धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में हिंदू जागरण मंच और विश्व हिंदू परिषद की ओर से भी पुलिस से शिकायत की गई है. इसके साथ ही विवादित पोस्ट की स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर करके बरेली पुलिस,आईजी, एडीजी और डीजीपी को टैग करते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस तत्कार एक्शन में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि अनस अंसारी किसी आतंकी संगठन से तो जुड़ा नहीं है.

इस मामले में पुलिस की तरफ से हाफिजगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपी अनस अंसारी किन लोगों के साथ संपर्कों में था इन सब बातों का पता लगाया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments