नहीं रहे बाबा सियाराम, सुबह आश्रम में ली अंतिम सांस, 11 दिन से बीमार थे, करें अंतिम दर्शन…

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के प्रसिद्ध संत शिरोमणि सियाराम बाबा का आज मोक्षदा एकादशी की सुबह 6.10 बजे निधन हो गया. इससे खरगोन सहित पूरे निमाड़ और पुरे प्रदेश में शोक की लहर छा गई. बाबा को चाहने वाले सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.। देश हीं विदेशो से उनके अनुयायी बाबा के आशीर्वाद के लिये उनके आश्रम तेली भटयान नमर्दा किनारे पहुंचते थे. 7 दिन से बाबा का इलाज कर रहे डॉ. हरि बिरला ने से बाबा के देह त्यागने की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, शाम 4 बजे तेली भट्टयान में मां नर्मदा नदी के किनारे बाबा का अंतिम संस्कार होगा सीएम डॉ मोहन यादव उनकी अंतिम दर्शन यात्रा मे होंगे शामिल..।

बता दें कि, कुछ दिनों से बाबा का स्वास्थ्य ठीक नहीं था. आश्रम में ही डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बाबा का हाल जानने आश्रम आ रहे थे, शाम 4 बजे सीएम बाबा से मिलने वाले थे. बाबा पिछले 7 दिनों से ऑक्सीजन पर थे. खाना छोड़ दिया था.

11 दिन से बीमार थे बाबा29 नवंबर को सियाराम बाबा को निमोनिया होने के बाद से ही बाबा की हालत नाजुक बनी हुई थी. सेवादारों द्वारा बाबा को संवाद के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां चार दिन उपचार के बाद बाबा ने आश्रम में ही इलाज की इच्छा जताई. 3 दिसंबर को सेवादार बाबा को फिर आश्रम ले आए.

आश्रम में ही अस्पताल जैसी सुविधा
यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर खरगोन कलेक्टर कमरवीर शर्मा ने आश्रम में ही अस्पताल जैसी सुविधाओं और डॉक्टरों की निगरानी में बाबा का इलाज शुरू करवाया. लेकिन, बाबा ने खाना छोड़ दिया था. सिर्फ तरल पदार्थों का ही सेवन कर पा रहे थे. डॉक्टरों के मुताबिक, बाबा की उम्र ज्यादा होने की वजह से रिकवरी में दिक्कत हुई है. बताया जा रहा है कि बाबा 116 साल की उनकी आयु हो चुकी थी.