रायपुर। थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दुकान में दबिश दी। इस दौरान दुकान में रखें यूनाईटेड ओव्हरसीज ट्रेड मार्क कपंनी के नकली उत्पाद के नाइकी कंपनी के 70 जोडी जूते बरामद हुए।
इसकी कीमत लगभग 1,75,000 रुपए आंकी गई है। साथ ही 50 पैकेजिंग कार्टून नाइकी कंपनी का जब्त किया गया। दुकान संचालक के खिलाफ थाना आजाद चौक में धारा 51, 63 काॅपी राइट एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस के मुताबिक दुकान संचालक ल नवीन खत्री ( 23 साल) चंगोराभाठा छुगानी प्राइड थाना डीडी नगर रायपुर है। प्रार्थी के साथ पुलिस टीम ने दुकान में रेड मारी। प्रार्थी उमर अब्दुल्ला निवासी दिल्ली ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वह यूनाईटेड ओव्हरसीज ट्रेड मार्क कपंनी न्यू दिल्ली का वकील है।स लाखेनगर अश्वनी नगर स्थित ब्रांड काटेज जूता दुकान का संचालक नाइकी इनोवेट नामक ब्रांड जूता का नकली उत्पाद बिक्री कर रहा है। इससे कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है।
आजाद चौक पुलिस ने दुकान में मारी रेड,1.75 लाख रुपए के नाइकी कंपनी के नकली जूते जब्त
RELATED ARTICLES