HomeNATIONALCHHATTISGARHहमारी संस्था "सरसगुलाब" द्वारा जागरूकता एवं मार्गदर्शन का कार्य किया गया

हमारी संस्था “सरसगुलाब” द्वारा जागरूकता एवं मार्गदर्शन का कार्य किया गया

TENALIRAM हमारी संस्था “सरसगुलाब” के द्वारा किये गए सर्वप्रथम कार्यक्रम 05 दिसंबर को” गरिमा गृह ” तृतीय लिंग व्यक्तियों के लिए बनाया गई संस्था है वहां पर हमारी संस्था ने कपड़ो के दान , जागरूकता एवं मार्गदर्शन का कार्य किया गया । जिसके साथ ही हमारी संस्था द्वारा आत्म रक्षा के लिए कराटे का 1 माह का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । हमारे सम्मानित अतिथियो ने बताया की अपने जीवन के परिश्रम, उतार चढ़ाव एवम कठिनाइयों से कैसे विजय प्राप्त करें । तथा खुद को समाज से अलग ना समझें और खुद पर भरोसा करें और आगे बढ़े। हमारे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थे छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के कोषा अधियक्ष “उत्तम चंद जी गोलछा” , छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री “जितेन्द्र जी गोलछा” , आर. डी तिवारी स्कूल के प्रिंसीपल ” राकेश जी गुप्ता” , तथा साथ ही नगीन जी छाजेड़ ,गौरव जी शर्मा ,शरद जी शर्मा , धर्मजीसेठिया , ममता जी सेठिया भी हमारे बीच उपस्थित थे। साथ ही कराटे की प्रशिक्षण के लिए ट्विंकल जी ठाकुर भी उपस्थित थीं और उनके पिता जी भी साथ ही छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी के सदस्यगण भी हमारे बीच उपस्थित थे , प्रांजल गादिया आदि सदस्य गण उपस्थित थे।।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments