Auto kiosk के जरिए अब मोहल्ले-मोहल्ले तक कोरोना टेस्ट होगा, आप भी बुला सकते हैं टीम
शुरुआती दौर में शांत दिख रहा छत्तीसगढ़ अब कोरोना वायरस का बहुत बड़े स्पॉट में तब्दील हो चुका है । आने वाले वक्त में यहां और भी ज्यादा हालात खराब हो सकते हैं । खासकर राजधानी रायपुर में अबतक 12 हजार से भी ज्यादा मरीज मिल चुके हैं । लिहाजा राजधानी में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब बैटरी चलित ‘ऑटो कियोस्क’ (Auto kiosk) से कोरोना टेस्ट(Corona test) करने का फैसला लिया है ।
इस काम के लिए 7 जोन में अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है । शहर में अंशुल थुदगर को शहरी कार्यक्रम प्रबंधक बनाया गया है । जिला चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल के मुताबिक करोना संक्रमण को रोकने के लिए ये उपाय किया जा रहा है ।
इसके लिए घर-घर गली मोहल्ले में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना की जांच करेगी. पहले इसके लक्षण के आधार पर जांच की जाएगी जिसमें संदिग्ध होने पर सैंपल लिया जाएगा । आप भी इन फोन नंबरों में संपर्क कर कोरोना टेस्टिंग (Corona test) के लिए टीम को अपने गली मोहल्लों में ‘ऑटो कियोस्क’ (Auto kiosk) को बुला सकते हैं ।
corona Update और National News के साथ Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी खबरें पढ़े