नवादा में दलित बस्ती पर हमला: दबंगों ने की 50 राउंड फायरिंग, 80 घर जलाए, 10 आरोपी गिरफ्तार
बिहार के नवादा जिले के कृष्णा नगर दलित बस्ती में बुधवार की शाम दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। करीब 100 दबंग बस्ती में घुस गए और लगभग 50 राउंड फायरिंग की। इसके बाद दलित समुदाय के 80 घरों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।
घटना नवादा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा गांव के पास स्थित दलित बस्ती की है। बताया जा रहा है कि इस घटना की जड़ में जमीन विवाद है। जिस जमीन पर दलित परिवारों का कब्जा है, उस पर भू माफियाओं की नजर थी, जो इसे जबरन बेचना चाहते थे। बुधवार की शाम अचानक हमलावरों ने बस्ती पर हमला कर दिया, लोगों के साथ मारपीट की, हवाई फायरिंग की, और घरों को आग लगा दी।
ग्रामीणों का बयान:
ग्रामीणों ने बताया कि करीब 100 की संख्या में दबंग अचानक आए और फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद उन्होंने 80 घरों में आग लगा दी, जिससे लोग अपने सामान तक नहीं निकाल पाए। पूरा गांव दहशत में था और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर छिप गए।
पुलिस की कार्रवाई:
नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। फिलहाल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है, और स्थिति को काबू में रखने के लिए अगले कुछ दिनों तक पुलिस बल कैंप करेगा।