छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित राज्योत्सव में मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 1 लाख 65 हजार किसानों के खाते में 178 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की
महापौर, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से राज्योत्सव में हुए शामिल
राजनांदगांव 01 नवम्बर 2020/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 18.38 लाख किसानों के खाते में तीसरी किश्त की राशि अंतरित किया।
इस अवसर पर राजनांदगांव जिले के 1 लाख 65 हजार किसानों के खाते में 178 करोड़ रूपए की राशि अंतरित की गई।
कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण एवं पार्षदगण राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर राज्य अलंकरण समारोह में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राजनांदगांव जिले के किसान श्री एनेश्वर वर्मा को डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान से सम्मानित किया गया।