रायपुर। राजधानी रायपुर में इन दिनों चोरों का हौसले बुलंद है। अस्सिटेंट प्रोफेसर के घर में 5 लाख रुपए नगदी सहित जेवर चोरी कर ले गए हैं। मामला राजेंद्र नगर इलाके का है। रात में जब असिस्टेंट प्रोफेसर अपने परिवार सहित लौटे तब देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। तब उन्हें समझते भी देर नहीं लगी कि घर पर चोरों ने धावा बोला है। इस मामले में राजेंद्र नगर थाने की टीम ने अब जांच शुरू कर दी है। पुलिस को शक है कि किसी लोकल गिरोह के चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा।
बता दें कि रामचंद्र रामटेके दुर्ग के वेटनरी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। राजेंद्र नगर के अमलीडीह इलाके में रहने वाले रामचंद्र अपने परिवार के साथ वीआईपी रोड घूमने गए थे। लौटने पर देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था, अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था और कपड़े बेड पर बिखरे हुए थे। यह देखकर उन्होंने फौरन पुलिस को जानकारी दी।