आसिफ मेमन ने पार्षद चुनाव लड़ने के लिए पेश की दावेदारी

रायपुर। आसिफ मेमन ने रमण मंदिर वार्ड से कांग्रेस पार्टी की ओर से टिकट माँगा। गौरतलब है कि आसिफ़ मेमन कांग्रेस पार्टी के कट्टर समर्थक माने जाते है,उसके उपरांत वे लगातार अपने भाई साजिद मेमन को विकास उपाध्याय के साथ कांग्रेस की राजनीति में भाग्य आज़माने में छोड़ दिया था। लेकिन आसिफ़ मेमन ने कांग्रेस में लगातार जुझारू कार्यकर्ता बनकर पार्टी के लिए कार्य किया और कई बार पार्षद टिकट भी माँगी, पिछले चुनाव में टिकट नहीं मिलने की स्थिति में जबरदस्त तरीके से निर्दलीय चुनाव लड़कर 1600 से ज्यादा मत प्राप्त किया था।

इसे देखते हुए कांग्रेस पार्टी में ये चर्चा जोरों पर चल पड़ी है कि रमण मंदिर वार्ड कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी आसिफ मेमन हो सकते हैं। आज इसी सिलसिले में पर्यवेक्षक कन्हैयालाल अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ वार्ड में बैठक किये। शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के निवास में यह बैठक हुई। जिसमें आसिफ़ मेमन ने कन्हैया अग्रवाल के सामने अपनी दावेदारी पेश किया।