एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: भारतीय हॉकी टीम की लगातार चौथी जीत, साउथ कोरिया को 3-1 से दी मात, अब पाकिस्तान से होगा मुकाबला
चीन के मोकी में जारी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को अपने चौथे राउंड रॉबिन मैच में भारत ने साउथ कोरिया को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। अब भारत का अगला मुकाबला 14 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।
साउथ कोरिया के खिलाफ भारत ने तेज शुरुआत की, जहां 8वें मिनट में अरिजीत सिंह हुंडल ने गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। इसके तुरंत बाद, 9वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से एक और गोल दागते हुए बढ़त को 2-0 कर दिया। हालांकि, 30वें मिनट में कोरिया के यांग ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। पहले हाफ के अंत तक भारत 2-1 से आगे था। दूसरे हाफ में हरमनप्रीत ने एक और गोल करते हुए मैच को 3-1 से समाप्त किया और भारत को जीत दिलाई।
इससे पहले भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में मेजबान चीन को 3-0, जापान को 5-1, और मलेशिया को 8-1 से हराया था। मलेशिया के खिलाफ इस बड़ी जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी।
गुरुवार को मलेशिया ने भी जापान को 5-4 से हराकर पॉइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल किया, जिससे उनकी सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें जीवित रहीं।