HomeNATIONALCHHATTISGARHअराधिता आरविल्ली ने जीता स्वर्ण पदक, छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन

अराधिता आरविल्ली ने जीता स्वर्ण पदक, छत्तीसगढ़ का नाम किया रोशन

भारत में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता, INSEF साइंस फेयर, में स्वर्ण पदक जीतकर, कु. अराधिता आरविल्ली ने अंतरराष्ट्रीय जीनियस ओलंपियाड, न्यूयॉर्क, USA में 12 जून से 16 जून 2023 के मध्य होने वाली प्रतियोगिता हेतु क्वालीफाई किया था ।
कु अराधिता आरविल्ली इस प्रतियोगिता में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र छात्रा है।
इन्होंने रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी न्यूयॉर्क में आयोजित साइंस के अंतरराष्ट्रीय जीनियस ओलंपियाड प्रतियोगिता में बायोपेस्टिसाइड एवं फर्टिलाइजर बनाकर, इस प्रतियोगिता में भाग लिया। विश्व के 60 देशों से आए कुल 1634 प्रतिभागियों में कु अराधिता आरविल्ली ने इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल (रजत पदक) जीता है।
विश्व में आजकल उपयोग में आनेवाले रासायनिक पेस्टीसाइड (कीटनाशक) जिसके छिड़काव से फसल एवं सब्जियों द्वारा गंभीर एवं कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती है, उसके विकल्प के रूप में कु आराधिता ने बायोपेस्टिसाईड (जैविक कीटनाशक) बनाया जो पर्यावरण और किसानों हेतु एक बेहतर विकल्प है और यह फसल की गुणवत्ता बढ़ाकर उसकी उत्पादन क्षमता बढ़ाता है। यह बायोपेस्टिसाईड न केवल फसल को कीड़ों से बचाता है बल्कि मिट्टी की उर्वरकता को भी बढ़ाता है। इनके शोध में यह पाया गया कि यह मार्केट में उपलब्ध अन्य बायोपेस्टिसाईड की अपेक्षा उत्तम और सस्ता विकल्प है। इस विषय में उनके गाइड व मेंटर श्री सुजीत दास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पे, न केवल भारत देश का नाम रोशन किया है बल्कि विज्ञान के क्षेत्र में भारतीय महिला सशक्तिकरण की ओर नए कदम की शुरुवात की है। यह न केवल हमारे रायपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य बल्कि भारत देश के लिए भी गौरव का विषय है।
कु अराधिता आरविल्ली, श्रीनिवास मूर्ति एवं श्रीमती श्रीदेवी की सुपुत्री है और DPS school, Raipur की 12 वी में अध्ययनरत छात्रा है। इनको रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी न्यूयॉर्क द्वारा स्कॉलरशिप भी दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments