बच्‍चों के लिए कोविडरोधी टीका अगले महीने तक उपलब्‍ध हो जाएगा

राष्‍ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्‍थान ने आशा व्‍यक्‍त की है कि बच्‍चों के लिए कोविडरोधी टीका अगले महीने तक उपलब्‍ध हो जाएगा। संस्‍थान की निदेशक प्रिया अब्राहम ने बताया कि वर्तमान में दो से 18 वर्ष की आयु के बच्‍चों के लिए कोवैक्‍सीन टीके का दूसरा और तीसरा परीक्षण किया जा रहा है।

कोविड के बारे में वैज्ञानिक विकास के संदर्भ में उन्‍होंने बताया कि जल्‍द ही इसके नतीजे आ जाएंगे और इन्‍हें विनियामकों को उपलब्‍ध करा दिया जाएगा। प्रिया अब्राहम ने बताया है कि जाइडस कैडिला टीके का परीक्षण भी किया जा रहा है। यह टीका बच्‍चों को भी लगाया जा सकता है।

प्रिया ने यह भी कहा कि कोविडरोधी टीके डेल्‍टा वेरिएंट सहित सभी प्रकार के वेरिएंट से बचाव कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि भविष्‍य में बूस्‍टर डोज की सलाह दी जा सकती है।