रायपुर। रविवार को “आस एक प्रयास” सेवाटोली संस्था द्वारा चूनाभट्टी छेत्र के 14 नम्बर वार्ड में चिन्हांकित 05 जगह पर पशुओं के भोजन के लिए पात्र कोटना रखी गयी।
आस एक प्रयास सेवाटोली के जिला अध्यक्ष त्रिलोचन साहू ने आगे जानकारी देते हुये बताया कि रखे गए कोटना पत्र जसमे वार्ड वासियों द्वारा पशुओं के लिए खाद्यान्न डालकर पशुधन सेवा जैसे पुण्य कार्य किया जाएगा। इसके अलावा धार्मिक मंदिर में पूजा सामग्री रखने के लिए संस्था द्वारा रेखांकन भी किया गया। उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने करकमलों से कोटना में पशुओँ के लिये आहार डाल कर योजना का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर कमल घृतलहरे जिला अध्यक्ष त्रिलोचन साहू, रविप्रकाश गुप्ता, बिट्टू सोनकर शिवम निर्मलकर, आशा बैरागी, कुमारी वर्षा साहू व सुरेन्द्रबैरागी सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुये।