कायस्थ समाज के भवन के लिए चार लाख की घोषणा समाज के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव का जताया आभार
महासमुंद :- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने श्रीवास्तव कायस्थ समाज के भवन के लिए चार लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की है। राशि की घोषणा के बाद समाज के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।
आज सोमवार को श्रीवास्तव कायस्थ समाज के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव चंद्राकर को बताया कि कायस्थ समाज के लोग विभिन्न स्तरों पर राष्ट्र व समाज की सेवा आगे बढ़कर करते आ रहे हैं। समाज के पदाधिकारी राज्य के प्रति अपना उत्तरदायित्व निभाने में हमेशा तत्पर रहते हैं। लेकिन विभिन्न बहुउददेशीय कार्य के लिए सामाजिक भवन की कमी महसूस की जा रही है। जिसके कारण विभिन्न प्रायोजन के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने संसदीय सचिव चंद्राकर को समाजिक भवन के लिए राशि की मांग की। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने तत्काल पहल करते हुए समाज के भवन के लिए चार लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।
जिस पर समाज की निर्मला श्रीवास्तव, निशी श्रीवास्तव, नैना श्रीवास्तव, सुधा श्रीवास्तव, अनिता श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, सतीश, नीतेश श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव आदि ने संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर का आभार जताया है।