गुप्ता समाज के भवन के लिए चार लाख की घोषणा समाज के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव का जताया आभार

महासमुंद :- संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने श्री कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज के भवन निर्माण के लिए चार लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की है।

श्री कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज के पदाधिकारियों ने रविवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर समाज के भवन के लिए संसदीय सचिव चंद्राकर का ध्यानाकर्षित कराया।

उन्होंने बताया कि समाज का वार्ड 16 टामकी तालाब के पास एक सामाजिक भवन निर्मित है। उक्त भवन में समाज के लोगों द्वारा विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है। लेकिन भवन छोटा होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने चार लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।

राशि की घोषणा पर समाज के अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, पुरूषोत्तम गुप्ता, अमित गुप्ता, विनय गुप्ता, संजय गुप्ता, मुकेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, सुनीन गुप्ता, गौरव गुप्ता, किशोर गुप्ता, प्रभात गुप्ता, भाग्येश गुप्ता आदि ने संसदीय सचिव चंद्राकर का आभार जताया है।

सरपंच की मांग पर सीसी रोड व भवन की सौगात

ग्राम पंचायत बंबूरडीह के सरपंच शुत्रघन चेलक की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने सीसी रोड व सामुदायिक भवन की सौगात दी है। रविवार को संसदीय सचिव चंद्राकर ग्राम रामाडबरी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जहां सरपंच चेलक ने विभिन्न मांगों को लेकर संसदीय सचिव चंद्राकर का ध्यानाकर्षित कराया।

जिस पर संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने सीसी रोड के लिए दो लाख 20 हजार व सामुदायिक भवन के लिए दो लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की।