HomeNATIONALCHHATTISGARHहसदेव पर सिंहदेव के बयान का अमित जोगी ने किया स्वागत,कहा-सच्चा जनसेवक

हसदेव पर सिंहदेव के बयान का अमित जोगी ने किया स्वागत,कहा-सच्चा जनसेवक

रायपुर। पूरे छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य को बचाने के लिए जन आंदोलन खड़ा हो गया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी हसदेव जाने वाले हैं। इसकी घोषणा उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित शहीद वीर नारायण सिंह के स्मारक के समक्ष की थी। ऐसे समय में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के हसदेव को बचाने की लड़ाई में सबसे आगे खड़े होकर गोली खाने के बयान अमित जोगी ने स्वागत किया है। अमित जोगी ने कहा है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनहित में खड़े होने वाला है ही सच्चा जनसेवक होता है। हसदेव बचाओ अभियान में टीएस सिंह देव के समर्थन मिलने से ग्रामीणों का मनोबल बढ़ा है। अमित जोगी ने सिंहदेव के सोच का आदरपूर्वक सम्मान करते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ही हसदेव को बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा शहीद वीर नारायण सिंह से प्रेरणा लेकर हम छत्तीसगढ़ की जल, जंगल और जमीन की बचाने लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments