रायपुर। जेसीसीजे प्रमुख अमित जोगी आज अपनी हिम्मत और जज्बे से मौत को मात देकर पांच दिन बाद बोरवेल से बाहर आए राहुल का हालचाल जानने अपोलो पहुंचे। उन्होंने राहुल साहू और उनकी मां से मुलाकात कर जेसीसीजे की ओर से 51 हज़ार रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की। अमित जोगी ने कहा, राहुल साहू का जज्बा और उसकी हिम्मत ने छत्तीसगढ़ ही नही बल्कि पूरे देश को विषम परिस्थितियों का निडरता के साथ सामना करने का पाठ पढ़ाया।
राहुल साहू के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अपोलो पहुंचे अमित जोगी, जज्बे को सराहा
RELATED ARTICLES