रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि राज्यपाल के अभिभाषण से स्पष्ट हो गया है कि सरकार में नीति नैतिकता गायब है। अमित जोगी ने कहा- ₹जिन पांच घोषणाओं – नौकरी, नियमितीकरण, शराबबंदी, बेरोजगारी,भत्ता और पेंशन की बुनियाद पर कांग्रेस को ऐतिहासिक जनादेश मिला,उनको सरकार भूल चुकी है। अब पूछता है छत्तीसगढ़ क्या हुआ तेरा वादा वो कसम वो इरादा ? कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ वादाखिलाफी की है, छत्तीसगढ़ की जनता को धोखा दिया है । शराबबंदी के नाम पर वोट बटोरने वाली कांग्रेस शराबबंदी की घोषणा को भूल गई, कभी शराबबंदी के लिए समिति बनाती है, कभी भाजपा के तर्ज पर भारत माता वाहिनी बनाती है, पर शराबबंदी नहीं करती है। कांग्रेस ने गरीब, मजदूर, किसान, युवा, महिला, बुजुर्ग सभी वर्गों को ठगने का काम किया है।
राज्यपाल के अभिभाषण पर अमित जोगी की प्रतिक्रिया, आरोप-सरकार में नीति और नैतिकता गायब
RELATED ARTICLES