HomeNATIONALVande Bharat ट्रेन में गजब की सर्विस, पराठे में निकला कॉकरोच

Vande Bharat ट्रेन में गजब की सर्विस, पराठे में निकला कॉकरोच

Vande Bharat एक्सप्रेस का सुर्खियों से बहुत गहरा नाता है। जिस तरह से इसकी ब्रांडिंग की गई थी, उससे लगा था कि रेलवे में क्रांति हो रही है। एक इसकी स्पीड़ को छोड़ दें तो, बाकी हर चीज में ये ट्रेन अन्य ट्रेनों की तरह ही निकली। एक बार फिर ये ट्रेन सुर्खियों में है और वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

दरअसल, मामला 24 जुलाई 2023 को रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली गाड़ी संख्या 20171 वन्दे भारत एक्सप्रेस से जुड़ा है। इसके सी-8 कोच की सीट नम्बर-57 पर भोपाल से ग्वालियर तक यात्रा कर रहे एक यात्री ने अपने लिए खाना मंगाया। व्यक्ति ने परोसे हुए खाने को खाना शुरु ही किया था कि पराठे में पड़े कॉकरोच को देखकर उसके होश उड़ गए।

उसने तुरंत शिकायत की। परोसे गए पराठे में पाए गए कॉकरोच की जानकारी संज्ञान में आते ही गाड़ी में चल रहे आईआरसीटीसी के अधिकारी द्वारा तुरंत यात्री से सम्पर्क किया गया। अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्री के लिए वैकल्पिक भोजन की व्यवस्था की। अधिकारियों द्वारा की गई त्वरित प्रतिक्रिया से यात्री संतुष्ट दिखे।

इस घटना पर आईआरसीटीसी द्वारा जीरो टॉलरेंस की सख्त चेतावनी के साथ लाइसेंसधारक के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई की गई। इसके अलावा भोपाल में लाइसेंसधारी की रसोई में भोजन तैयार करने में उचित सावधानी बरतने और कीट नियंत्रण की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने की चेतावनी भी दी गई है। लाइसेंसधारी की रसोई में समय-समय पर जांच की जा रही है। भविष्य में ऐसे मामले न दोहराए जाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसी जांचों को लगातार बढ़ाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments