सर्व पिछड़ा वर्ग प्रतिनिधिमंडल की मुख्यमंत्री से भेंट

https://www.facebook.com/groups/816822435826891/?ref=share

सरगुजा :- सूरजपुर प्रवास में आए प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ एवं संयोजक सर्व पिछड़ा वर्ग समाज सूरजपुर मनीष दीपक साहू के नेतृत्व में भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मनीष दीपक ने साहू समाज के आराध्य माता कर्मा के नाम पर उद्यान,व अन्य विषयों पर मांग भी रखा, जिसे मुख्यमंत्री ने गम्भीरता पूर्वक सुना एवं सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के तरफ से प्रतिनिधिमंडल के द्वारा 27% आरक्षण लागू करने के लिए एवं पदोन्नति में आरक्षण,पिछड़ा वर्ग के सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों हेतु भवन, बालक बालिकाओं हेतु जिला मुख्यालय में छात्रावास , हलवाई समाज एवं बरगाह समाज को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने के लिए मांग किया।

जिसे मुख्यमंत्री ने आवश्यक कार्रवाई हेतु अग्रेषित किया प्रतिनिधिमंडल में मनीष दीपक साहू, मधुसुधन साहू, दीपक साहू बरगाह समाज के प्रांतीय अध्यक्ष पवन राम,जवाहर लाल यादव,राम लाल यादव, गुलाबचंद एवं उमेश यादव शामिल रहे !