HomeENTERTAINMENTAkshay Kumar की फिल्म ‘ओएमजी 2’ पर सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक

Akshay Kumar की फिल्म ‘ओएमजी 2’ पर सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक

सिनेमा जगत से कई बड़ी खबरें सुर्खियों में बनी रहीं। एक तरफ जहां अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओएमजी 2’ को मेकर्स ने बड़ा झटका दिया है। तो वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान के लिए ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कुमार ने एक स्पेशल पोस्ट लिखा है। प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स को सुप्रीम कोर्ट से अभी राहत नहीं मिली है। वहीं मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर भविष्यवाणी की है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी। बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

ओएमजी 2 को सेंसर बोर्ड से लगा झटका

अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओएमजी 2’ को सेंसर बोर्ड ने पास करने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया है।

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ भी कुछ खास नहीं चली थी। हालांकि, इस फिल्म का एक गाना ‘MAIN KHILADI’ सुपरहिट साबित हुआ था। इस सॉन्ग को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। आपको बताते चले कि फिल्म ‘The Kerala Story’ को लेकर सोशल मीडिया पर पिछले दिनों काफी घमासान देखने को मिला था। इस फिल्म को लेकर काफी राजनीती हुई थी। फिल्म को बायकॉट करने और इसे रिलीज होने से रोकने की मांग भी गई थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments