अरविंद केजरीवाल की जमानत पर बोले अखिलेश यादव: ‘संविधान की जीत’, विरोधियों पर साधा निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस सूर्य कांत और उज्जल भुइयां की पीठ ने यह फैसला सुनाया। इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अखिलेश यादव ने जताई खुशी, ‘संविधान की जीत’ कहा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस फैसले पर खुशी जताई और इसे ‘संविधान की जीत’ करार दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, “दिल्ली के लोकप्रिय और जनकल्याणकारी मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत संविधान की जीत है। संविधान विरोधी ही संविधान का दुरुपयोग करते हैं। न्याय की दहलीज पर दी गई दस्तक हमेशा सुनी जाती है। दुनिया अब तक इसी परंपरा पर चली है और आगे भी बढ़ेगी।”
अखिलेश ने X पर पोस्ट कर कही ये बात
ईडी ने किया था गिरफ्तार, 51 दिन तक जेल में रहे केजरीवाल
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को ईडी (ED) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद 1 अप्रैल को उन्हें तिहाड़ जेल भेजा गया। लगभग 51 दिन तक जेल में रहने के बाद 10 मई को आम चुनाव प्रचार के लिए 21 दिन की रिहाई मिली। सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक उनकी रिहाई को मंजूरी दी थी, जिसके बाद 2 जून को केजरीवाल ने फिर से तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था।
आज, 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दे दी है, जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।
