रायपुर। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा उरला औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक इस्पात संयन्त्र की लापरवाही की वजह से तीन मजदूरों की विस्फोट से असमय मृत्यु हो गई। इस संबंध में पुलिस थाना उरला के द्वारा के सयंत्र प्रबंधन आरोपी के विरुद्ध अपराध मार्च 2021 में मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त दर्ज हुए लगभग 1 साल होने वाला है लेकिन आज दिनांक तक उपरोक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और ना ही माननीय न्यायालय के समक्ष चालान पेश किया जा रहा है।
इस सम्बंध में पीड़ित परिवार को लेकर अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से भेंट किया और बताया कि पुलिस को सयंत्र के आरोपी को गिरफ्तार करनी चाहिए।
प्रदीप साहू ने कहा मृत मजदूरों के पीड़ित परिवारों को शासन, प्रशासन और प्रबंधन ने कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि देर से मिला हुआ न्याय, न्याय नहीं मिलने के बराबर है। ऐसे में यदि शीघ्र आरोपी को गिरफ्तार किया जाए अन्यथा सड़क पर लड़ाई लड़ी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने में प्रदीप साहू, प्रार्थी मृतक स्व सुनील पटेल की पत्नी सुनीता पटेल, पुत्र छत्रपाल पटेल, रमेश पटेल एवं तरुण सोनी, ज़िला अध्यक्ष अजय देवांगन, सनी तिवारी, हिमांशु निहाल, राजा राज बंजारे, ज्योतिष साहू, योगेंद्र देवांगन संदीप ठाकुर, प्रशांत पटेल, रोहित नायक , नावेद खान आदि से शामिल थे।