वायुसेना का श्रीनगर केन्द्र, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 26 तारीख को श्रीनगर की डल झील क्षेत्र में हवाई प्रदर्शन करेगा
वायुसेना का श्रीनगर केन्द्र, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत इस महीने की 26 तारीख को श्रीनगर की डल झील क्षेत्र में हवाई प्रदर्शन करेगा। रक्षा प्रवक्ता ने श्रीनगर में बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शेरे-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से इसकी शुरूआत करेंगे।
हवाई करतब के दौरान वायुसेना के विमान फ्लाई पास्ट का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान दर्शकों को पैरा मोटर फ्लाईंग और स्काई डाइविंग टीम-आकाश गंगा के प्रदर्शन को भी देखने का अवसर मिलेगा।
सूर्यकिरण ऐरोबैटिक डिस्पले टीम 14 वर्ष के अंतराल के बाद घाटी में प्रदर्शन करेगी। वायुसेना के सिंफनी ऑर्केस्ट्रा का भी प्रदर्शन होगा। इनके अलावा फोटो प्रदर्शनी भी होगी जिसमें वायु सेना के इतिहास को दर्शाया जाएगा।