जयपुर। देश में अग्निपथ को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है, आगजनी पथराव जैसे घटना सामने आ रही है। बता दें कि नेताओ लोग का भी बयान बाजी सामने आ रही है। वही राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पार्टी ने सरकार से युवाओं और देश के हित को ध्यान में रखते हुए इस योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि सरकार ने जल्दबाजी में फैसला लिया है, जिससे युवाओं और आम लोगों में नाराजगी है।