हिंसा के बाद, हसदेव के लिए रवाना हुए कांग्रेस के नेता

रायपुर | छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल में गुरुवार को हिंसा भड़क गई,जब स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को पेड़ काटने से रोकने की कोशिश की,इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों को पीछे हटाने का प्रयास किया,लेकिन वे अड़े रहे और पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी,इसी बीच 10 ग्रामीण को चोट आई और 8 पुलिस वाले भी घायल हुए,

हिंसा के बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओ  आनन – फानन में  हसदेव के लिए रवाना हुए , हसदेव जाने से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा,आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी और तमाम हमारे सीनियर नेता के साथ कई विधायक भी हसदेव जा रहे है जहां पर 2 दिन पहले चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए राज्य शासन ने लगातार पेड़ की कटाई की जा रही है,जिसका विरोध वहां के स्थानीय आदिवासी कर रहे हैं और साथ ही जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में फर्जी ग्राम सभाएं की है ग्राम सभाओं को चार्ज करने की लगातार मांग कर रहे हैं और उनका अनदेखाकर सरकार लगातार पेड़ कटाई कर रही है,पुलिस प्रशासन और आदिवासियों के बीच चर्चा के दौरान शासन प्रशासन ने लाठीचार्ज किया कई आदिवासी वहां पर घायल है,जिस तरह से यह सरकार तानाशाही छवि अपना रही हैं।