HomeNATIONALCHHATTISGARHआरक्षक की हत्या कर शव सड़क पर फेंका, जांच में जुटी पुलिस

आरक्षक की हत्या कर शव सड़क पर फेंका, जांच में जुटी पुलिस

सुकमा/रायपुर। कुकानार थाना क्षेत्र में बीती रात एक आरक्षक लखेश्वर नाग का शव पुलिस को मिला। बताया जा रहा है कि जवान की हत्या की गई है। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। आरक्षक लखेश्वर नाग की ड्यूटी सुकमा स्थिति पुलिस लाइन में थी वह हमेशा की तरह अपना गांव पहुंचा हुआ था।‌ इस बीच अपने गांव में आयोजित मेला में शामिल हुआ। मेला देखने के बाद रात्रि करीब 2 बजे अपने घर के सामने ही रेत के ढेर में अपने ममेरे भाई के साथ बैठकर बात कर रहा था। इसी दौरान कुछ लोग वहां पर आए व गाली गलौज करने लगे। कुछ देर बाद इन्होंने धारदार हथियार निकाल कर आरक्षक पर वार कर दिया। इससे घायल होकर लखेश्वर गिर पड़ा। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। लखेश्वर डीआरजी में वर्ष 2017 में भर्ती होकर सेवा दे रहा था। ग्रामीणों की माने तो आरक्षक की हत्या नक्सलियों ने की है। हत्या के बाद घटनास्थल में किसी भी प्रकार का नक्सली पर्चा या अन्य किसी प्रकार के ऐसे कोई साक्ष्य नहीं प्राप्त हुआ है। मृतक अपने माता पिता का एकमात्र सहारा था जिसकी हत्या के बाद बूढ़े मां-बाप की सहारा भी छीन गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments