इजरायल की चेतावनी के बाद लेबनान में हिज़बुल्लाह पर हमले तेज, पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट से 31 की मौत, सैकड़ों घायल

लेबनान में हालात तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। मंगलवार को हिज़बुल्लाह सदस्यों के पेजर में सीरियल ब्लास्ट के बाद बुधवार को वॉकी-टॉकी और सोलर पैनल में हुए धमाकों ने राजधानी बेरूत समेत पूरे देश में दहशत फैला दी। इन हमलों में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें हिज़बुल्लाह के एक वरिष्ठ नेता के बेटे समेत 11 लोग शामिल हैं। इसके अलावा, करीब 4,500 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 400 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इजरायल की धमकी:
इजरायल के सेना प्रमुख जनरल हर्ज़ी हलेवी ने हिज़बुल्लाह को चेतावनी दी है कि अगर वह अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आया, तो उसे और भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हलेवी ने इजरायल की उत्तरी कमान का दौरा करते हुए कहा कि इजरायल के पास ऐसी क्षमताएँ हैं, जिनका अभी तक इस्तेमाल नहीं किया गया है, और हर युद्ध चरण में हिज़बुल्लाह को और नुकसान झेलना होगा।

लेबनान में बढ़ती दहशत:
लेबनान के लोग इन दिनों पेजर, वॉकी-टॉकी, सोलर पैनल, और मोबाइल डिवाइसों में हो रहे विस्फोटों से भयभीत हैं। धमाकों के कारण सैकड़ों लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। इन हमलों के पीछे इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ होने का शक है, जिसने कथित तौर पर हिज़बुल्लाह के 5,000 पेजरों में विस्फोटक लगाए थे।

विस्फोट के मुख्य स्थान:
बेरूत के दक्षिणी भाग, बेक़ा, नबातिया, बिंट जेबिल और दक्षिणी लेबनान के कई हिस्सों में ये विस्फोट हुए हैं, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है।