नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के आगाज से पहले धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी है। अब धोनी की जगह रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया है। ऐसे में अब एक ही सवाल सामने आ रहे हैं कि क्या धोनी की कप्तानी के बिना चेन्नई उसी रंग में नजर आएगी, जिसके लिए सीएसके को जाना जाता है। सीएसके ने धोनी की कप्तानी में 4 बार आईपीएल का खिताब जीता था। ऐसे में इस बार बिना धोनी की कप्तानी में चेन्नई खिताब जीत पाएगी या नहीं, यही सबसे बड़ा सवाल है. ऐसे में NDTV पर इस बारे में चर्चा हुई और पूर्व भारतीय क्रिकेटर शरणदीप सिंह और विजय लोक पल्ली ने टीम चेन्नई को लेकर बात की। पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा कि, ‘सही समय पर सही काम करना धोनी की महारत है, उनको लगता है कि अब इसके आगे नहीं जाना चाहिए इसलिए वो ऐसा कर रहे हैं, फिर एक स्वार्थ की बात आ जाती है कि मुझे कोई हटा नहीं सकता तो ऐसे नहीं होता है उन्होंने सीएसके जैसी बड़ी टीम को आगे ले जाने ले लिए ये कदम उठाया है।
पूर्व स्पिनर ने जडेजा को कप्तान बनाए जाने पर बात की और अपनी राय देते हुए कहा कि, ‘रवींद्र 13 साल से ,सीएसके के लिए खेल रहे हैं वो अब तैयार है, उनको पता है कि टीम को कैसे चलाना है और उनका खुद का इंटरनेशनल क्रिकेटर शानदार चल रहा है। धोनी ने सोचा कि अब आगे आने वाले 8-10 साल के लिए सीएसके के लिए रवींद्र कप्तान के तौर पर बेहतर हैं , नंबर 1 में आने के लिए खिलाड़ियों को त्याग करना पड़ता है और ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं।’ पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि, ‘चाहे देश का क्रिकेट हो या फ्रेन्चाइजी क्रिकेट हो कभी न कभी उन्हे ये पद छोड़ना ही था।
धोनी के कप्तानी छोड़े जाने के बाद अब यह बात सामने आने लगे हैं कि क्या धोनी फ्रेंचाइजी के साथ आगे भी बने रहेंगे। इसपर विजय लोक पल्ली ने अपनी राय दी है और कहा कि, उनको सीएसके नहीं छोड़ने देग, क्योकि उनका फ्रेनचाइजी के साथ बहुत अच्छा रिश्ता रहा है. एक ही टीम के साथ जुड़े रहे हैं उनका फेन बेस भी बहुत है, उनको पता है कि कब क्या करना है मुझे नहीं लगता कि वो अभी छोड़ेगे। उनको अब ये नहीं सोचना होगा कि कौन से खिलाड़ी को कहां लगाऊं। धोनी ने काफी समझबूझ के बाद ही जडेजा को कप्तान के रूप में चुना है।