रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षण अध्ययनशाला,राष्ट्रीय सेवा योजना एवं छात्र कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में “फिटनेस एवं एरोबिक्स “की तीन दिवसीय कार्यशाला जारी है। दूसरे दिन के दूसरे सत्र में गुरुवार को कार्यशाला के मुख्य अतिथि डाॅ.मीरा बघेल सीएमएचओ रायपुर थीं। डॉ.बघेल ने स्वयं एरोबिक्स कर लोगों को प्रेरित किया। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहित हो कर एरोबिक्स किया।
कुलपति प्रो.डॉ. केशरीलाल वर्मा
ने एरोबिक्स अभ्यास किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने गामक क्षमताओं को वृद्धि करने के लिए कसरत के रूप में एरोबिक्स करते रहना चाहिए। इससे हम स्वस्थ्य एवं निरोगी रह कर जीवन यापन कर पाएं।
आज कार्यशाला के दूसरे दिन द्वितीय सत्र में रिसोर्स पर्सन डॉ. विद्या राय निखिल बंगा शिक्षण महाविद्यालय बिशुनपुर , बांकुरा ,पश्चिम बंगाल थीं। उन्होंने एरोबिक्स और जुम्बा कराया और इसके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सामान्य व्यक्ति के दैनिक जीवन में फिटनेस के लिए एरोबिक्स एक मेडिसिन के रूप में कार्य करता है। इससे हृदयाघात की संभावनाएं कम रहती है।
सबसे पहले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.केशरीलाल वर्मा,डाॅ. मीरा बघेल सीएमएचओ.रायपुर , प्रो. रीता वेणुगोपाल, प्रो. राजीव चौधरी, प्रो. कमलेश शुक्ला, और उपस्थित अतिथियों ने मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला को विधिवत आरंभ किया। मंच संचालन प्रो. राजीव चौधरी ने किया। आज के कार्यशाला में 220 प्रतिभागी शामिल हुए।
25 मार्च को फिटनेस एवं एरोबिक्स कार्यशाला के तृतीय दिवस में रिसोर्स पर्सन के रूप में डॉ.शालिनी मेमन गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर से उपस्थित रहेंगी।
