इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि मित्तल ने कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अन्तर्गत पंजीकृत परिवारों को इस कार्य में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

जिले में कुल 120 नग पोषण आहार वाटिका निर्माण कार्य के लिए विकासखण्ड महासमुन्द में 22 नग, बागबाहरा में 27 नग, पिथौरा में 31 नग, बसना में 13 नग एवं सरायपाली में 27 नग पोषण आहार वाटिका निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके लिए लिए 24 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी किया गया है।

जिसमें से 28 नग कार्यों के लिए आदिवासी विकास विभाग को तथा 92 नग कार्यों के लिए शिक्षा विभाग को कार्य एजेंन्सी बनाया गया है।