हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ितों की प्रशासन ने रोकी न्याय-यात्रा, दिए आश्वासन
हरदा |जिले के पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के पीड़ितों द्वारा भोपाल तक निकाली जा रही न्याय यात्रा को शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने सीहोर जिले की सीमा पर रोक लिया हरदा कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पीड़ितों की मांग को जल्द पूरी करने का आश्वासन देने को कहा…
उन्होंने यह बात लिखकर देने की बात भी कही लेकिन पीड़ित महिलाएं भोपाल जाने की बात को लेकर अड़ी हैं उनका कहना है कि अब तक हमें कोई सरकारी मदद तो मिली नहीं ऊपर से फैक्ट्री मालिक को जमानत मिल गई उसे जमानत तबीयत खराब के चलते मिली लेकिन वह घूमकर वसूली कर रहा है और हमें धमका रहा है….
पीड़ितों को उचित मुआवजा व पुनर्वास की मांग को लेकर यात्रा संयोजक हेमंत चौहान के नेतृत्व में 14 नवंबर को हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट पीड़ित मुख्यमंत्री निवास भोपाल के लिए निकले थे न्याय पदयात्रा नेमावर संदलपुर होते हुए थाना नेमावर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन दीपगांव में शुक्रवार रात रुकी शनिवार सुबह यात्रा जिला सीहोर के थाना गोपालपुर नर्मदा स्कूल के पास पहुंची यात्रा में 33 महिला पुरुष व बच्चे शामिल हैं यहां यात्रा को प्रशासन पुलिस ने रोक लिया….
हरदा कलेक्टर-एसपी खुद मौके पर पहुंचे
हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह, एसपी अभिनव चौकसे सहित जिले के अधिकारी पदयात्रा कर रहे ब्लास्ट पीड़ित परिवारों को समझाइश देने व यात्रा खत्म करने पहुंचे उन्होंने पीड़ितों को दो-दो लाख रुपए की सहायता लिखित में देने की बात कही इसमें से ज्यादातर लोगों का कहना है कि मुआवजे की पूरी राशि और टूटे मकानों का मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के पास जाना चाहते हैं हम अपनी न्याय यात्रा को आगे बढ़ाएंगे करीब 2 घंटे की समझाईश के बाद भी हरदा प्रशासन और पीड़ित परिवारों के बीच गोपालपुर के पास चर्चा जारी है….
ब्लॉस्ट पीड़ित बोले जमानत मिलने के बाद आरोपी राजू अग्रवाल कर रहा वसूली
कलेक्टर और एसपी ब्लास्ट पीड़ितों को समझाइश दे रहे थे इस दौरान पीड़ित परिवार के देवी सिंह राजपूत ने आरोप लगाया कि पटाखा फैक्ट्री के मालिक राजेश उर्फ राजू अग्रवाल को कोर्ट ने किडनी खराब होने को लेकर छह महीने की अंतरिम जमानत दी गई है जबकि वह शहर में घूमकर वसूली कर रहा है उन्होंने एसपी से कहा कि आप देखे आरोपी की जमानत आराम के लिए दी गई है लेकिन वह जेल से बाहर आने के बाद अपना रुपया वसूली कर रहा है…..
सीहोर एसपी दीपक कुमार शुक्ला का कहना है कि सीहोर जिले की सीमा पर नया यात्रा से हरदा के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बातचीत कर रहे हैं समझौते के प्रयास किया जा रहे हैं और उन्हें समझाइश दी जा रही है सीहोर पुलिस बल मौके पर मौजूद है सीहोर पुलिस ने यात्रा को नहीं रोका है….
9 महीने बाद भी नहीं मिला न्याय
बता दें कि 6 फरवरी को बैरागढ़ की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लॉस्ट के पीड़ित परिवारों को हादसे के नौ महीने बाद भी न्याय नही मिल पाया है जिसको लेकर पीड़ित परिवार के लोगो ने हरदा से पैदल भोपाल जाकर सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात कर उनके टूटे घर का मुआवजा एवं हादसे में मृत लोगों को मुआवजा देने की मांग करने का निर्णय लिया है