रायपुर। आदर्श मंडल समिति जैतूसाव मठ पुरानी बस्ती रायपुर में रंग पंचमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध फाग सम्राट अरुण यादव द्वारा एक से एक बढ़कर फाग गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर नगाड़ों की थाप पर थिरकने पर मजबूर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मान. प्रमोद दुबे सभापति नगर पालिक निगम रायपुर उपस्थित हुए। रंग पंचमी के अवसर पर डा. रेवाराम यदु, सालिक राम तिवारी सुरेश अग्रवाल राजेश यदु राजकुमार पांडे संतोष अग्रवाल गजेश यदु देवेंद्र शर्मा दीपक श्रीवास नवीन यदु शुभम यदु जय विजय यदु राहुल रविंद्र गोवर्धन यदु विवेक युगल कमलेश चेतन जग्गू सहित काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रहे।
Video: आदर्श मंडल समिति ने जैतूसाव मठ के पुरानी बस्ती में रंग पंचमी के अवसर पर फागगीत गाकर खेली होली
RELATED ARTICLES