HomeNATIONALBIG NEWSभू माफियाओं पर होगी कार्रवाई, सीएम ने कमिश्नर को 15 दिनों के...

भू माफियाओं पर होगी कार्रवाई, सीएम ने कमिश्नर को 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने दिए निर्देश

रायपुर। भू-माफियाओं के सक्रिय होने की शिकायत को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कमिश्नर को 15 दिनों के भीतर सभी प्रकरणों की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं,ताकि कार्रवाई की जा सके। जशपुर जिले के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने सोमवार को पत्रकारवार्ता की।
सरना एथनिक रिसोर्ट में सीएम ने कहा कि गौ तस्करी बड़ी समस्या है। पूरे देश की न केवल छत्तीसगढ़ की। पहले गौधन आर्थिक संबल का महत्वपूर्ण कारण रहता था। गौपालन अनार्थिक हो गया। अतिरिक्त जानवर को खुले मे छोड़ना प्रारंभ किए। ये समस्या राष्ट्रव्यापी है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से हमने समाधान ढूंढा है। गोबर खरीदी की योजना से गौ पालन पुनः आर्थिक हो रहा है।गौठान योजना हम सबकी योजना है। इस पर अधिक से अधिक काम करने की आवश्यकता है। पशुओं को गौठानो में रखें। गौमूत्र की खरीदी, बिजली बनाने की योजना से गौ- पालन आर्थिक रूप से उपयोगी रहेगा। गौ माता की सेवा छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है। गोबर को हम पवित्र मानते हैं। गोबर से सब पैसा कमा रहे हैं। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों, यही हमारा प्रयास है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments