बैकवर्ड लिंकेजेस पर कार्यवाही, नशीली दवाई की बिक्री करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
रायपुर | नशीले पदार्थ पर लगातार राजधानी रायपुर पुलिस की कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में नशीले टैबलेट्स के साथ पकड़े गए तीन लोगों की पूछताछ पर कार्यवाही करते हुए बैकवर्ड लिंकेजेस पर कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीली टेबलेटों के सप्लायर जय माता दी संबलपुर उड़ीसा के दुकान के मालिक को अंतर्राज्यीय आरोपी बिहारी प्रसाद अग्रवाल को END TO END कार्यवाही के तहत गिरफ्तार किया गया है।
बैकवर्ड लिंकेजेस से एंटी नारकोटिक टीम रायपुर ने उड़ीसा में रेड कार्यवाही करते हुए 07 पैकेट में 12 हजार रुपए कीमत के प्रतिबंधित नशीली 1008 टेबलेट्स बरामद किए गए हैं।
इस मामले में 29 दिसंबर एवं 732 नग पत्तों ( 10 नग टेबलेट प्रति पत्ता ) समेत दो आरोपी प्रेम एवं किशोर को रंगे हाथों साथ ही 30 दिसम्बर को नशीले टेबलेट्स खरीदने वाले धनेश उर्फ संजय को 144 नग सहित पकड़ा जा चुका है।
अब इस मामले में पुलिस ने कुल 04 आरोपिायों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 1884 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों को जप्त किया है।
सभी आरोपियों के खिलाफ थाना न्यू राजेन्द्र नगर में धारा 8, 21, 27(क) NDPS एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।
इस प्रकरण में फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है।
गिरफ्तार आरोपी —
बिहारी प्रसाद अग्रवाल निवासी वार्ड नंबर 8 खजूटिकरा थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उड़ीसा।
बाइट — लाल उमेंद्र सिंह ( वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर)
