HomeNATIONALCHHATTISGARHबालिका के साथ अनाचार करने वाले आरोपी गिरफ्तार

बालिका के साथ अनाचार करने वाले आरोपी गिरफ्तार

उदय मिश्रा

राजनांदगांव। घुमका थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबसपुर देवादा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने बालिका के साथ अनाचार किया है। हैवानियत की हद पार कर आरोपी सीताराम वर्मा अपना प्रभाव और रौब पीड़ित परिवार पर बनाता रहा अंततः मामले में एफआईआर की गई और गिरफ्तारी भी हो गई एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने अपनी बेटी की उम्र की लड़की के साथ हैवानियत करने का मामला सामने आया है। आरोपी सीताराम वर्मा 55 वर्ष का है बालिका की उम्र 23 साल है आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस इस मामले में कल से गंभीर नजर आ रही थी एसडीओपी खैरागढ ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला पुलिस अधीक्षक भी सेंसिटिव मामला होने की वजह से सजग भूमिका में रहे। उक्त मामले को लेकर वर्मा परिवार द्वारा पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया जा रहा था। बताया जाता है कि उक्त आरोपी लोधी समाज के एक प्रमुख व्यक्ति का करीबी रिश्तेदार है, जिसके वजह से हर तरह के हथकंडे अपना कर पीड़ित परिवार को दबाने की भरसक कोशिश की जा रही थी पर पीड़ित परिवार को कानून व्यवस्था पर पूर्ण रूप से भरोसा होने के कारण थाने पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कर एफआईआर कराई जिस पर घुमका पुलिस ने 376,506 आईपीसी की धारा के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया , और आगे विवेचना के बाद एट्रोसिटी एक्ट भी लगाया जाएगा । आरोपी सीताराम वर्मा को गिरफ्तार कर रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया।

ओबीसी के सामाजिक नेता पीड़ित के बजाय आरोपी के साथ दिखे

बताया जाता है की लोधी समाज के धाकड़ नेता इस मामले के गंभीरता को देखते हुए भी पीड़ित के बजाए आरोपियों के साथ खड़े दिखे कारण यह है कि रिश्ते में उस सामाजिक नेता जो एक पार्टी से चुनाव भी लड़ चुका है का रिश्ते में आरोपी मामा है।

रात भर मान मनोव्वल का दौर चलता रहा पर बात नही बनी यही कारण रहा कि मामला समझौता के बजाए आखिरकार थाना पहुंच गया वही समाजिक नेता छत्तीसगढ़ के न्याय प्रिय कहलाने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इर्द-गिर्द भी नजर आते हैं । सामाजिक नेताओं को अपने समाज के अलावा मानवीय व संवैधानिक सोच के दायरे को बढ़ाने की आवश्यकता है तब कहीं जाकर इस तरह के अपराधी का सामाजिक बहिष्कार होगा और आरोपी ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के पहले 10 बार सोचेंगे और पीड़ित व्यक्तियों की संख्या कम होगी और सबके लिए बराबर न्याय सुलभ और सहज उपलब्ध हो पाएगा जो नेता सामाजिक प्रेम और सौहार्द के चलते आरोपी के साथ खड़े रहे निश्चित रूप से इस घटना को अगर खुद के परिवार से जोड़ कर देखेंगे तो उन्हें अपने आप से भी नफरत होने लगेगी । और शायद उनके परिवार की बेटियों को और ज्यादा सदमा लगेगा कि उनके परिजन दुष्ट आरोपी के साथ खड़े थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments